कोरोना काल में आर्थिक नुकसान के साथ-साथ बच्चों की पढ़ाई का बड़ा नुकसान हुआ है. जिसे देखते हुए विभिन्न बड़े स्कूल मेधावी बच्चों को आगे बढ़ने के लिए मौका दें रहे है. रेवाड़ी शहर के दिल्ली रोड स्थित राव तुलराम स्टेडियम के सामने BLISS स्कूल भी बच्चों के लिए स्कॉलरशिप टेस्ट लेकर आया है. जिस टेस्ट में टॉप 30 बच्चों को लैपटॉप और मोबाइल टैब आदि प्राइज दियें जायेंगे.
BLISS School का कहना है कि क्लास पहली से लेकर दसवीं तक के बच्चों के लिए स्कॉलरशिप टेस्ट करायें जायेंगे. स्कॉलरशिप टेस्ट के लिए किसी भी तरह की रजिस्ट्रेशन फ़ीस नहीं रखी गई है. जो बच्चे एडमिशन लेने के लिए आयेंगे उनसे एडमिशन फ़ीस भी नहीं ली जायेगी. इसके आलावा ऐसे बेटियों के एडमिशन के लिए विशेष छुट दी जायेगी. अगर आप भी अपने बच्चे का एडमिशन कराना चाहते है तो 8572828588 ( whatsapp also ) पर कॉल करके रजिस्ट्रेशन करा सकते है.