दक्षिण हरियाणा की बड़ी और महत्वाकांक्षी परियोजना रेवाड़ी एम्स का लोगों को बेसब्री से इंतजार है. लेकिन पहले जमीन को लेकर आई अड़चन के कारण देरी और अब जमीन ग्रामीणों से रजिस्ट्री प्रकिया को लेकर देरी हो रही है. इस प्रकिया में तेजी लाने के लिए स्थानीय निवासी बार-बार प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से मांग कर चुके है. प्रशासन की तरह से पिछले कई दिनों से ये कहा जा रहा है कि अगले सोमवार से रजिस्ट्री प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. अब जिला उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा है कि मई के अंतिम सप्ताह में रजिस्ट्री प्रकिया शुरू हो जायेगी. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री स्वयं इस परियोजना को लेकर मॉनिटरिंग कर रहे है.
आपको बता दें कि रेवाड़ी जैसलमेर हाइवे पर स्थित माजरा गाँव की 226 एकड़ जमीन पर एम्स का निर्माण होना तय हुआ है. यहाँ ग्रामीणों ने अपनी मर्जी से सरकार को सरकारी रेट पर जमीन उपलब्ध कराई है. ताकि उनके इलाके में एम्स का निर्माण हो सकें. ग्रामीणों ने कई महीनों पहले ही करीबन 400 एकड़ जमीन के दस्तावेज इ-भूमि पोर्टल पर अपलोड कर दिए थे. जिसके बाद सरकार को ग्रामीणों को जमीन के बदले राशी जारी करके रजिस्ट्री अपने नाम करानी थी. लेकिन उस प्रकिया में अलग –अलग कारणों के चलते काफी देरी हुई है.
पिछले डेढ़– दो माह से तो सरकार और प्रशासन से कह रहा है कि अगले सप्ताह रजिस्ट्री प्रकिया शुरू कराई जा रही है. लेकिन इतने दिनों से तारीख पर तारीख मिल रही है. हालाँकि अब जिला उपायुक्त ने कहा है कि मई माह के अंतिम सप्ताह में रजिस्ट्री प्रकिया शुरू करा दी जायेगी.
जिला उपायुक्त ने रविवार को एम्स को लेकर हुई बैठक में क्या कहा ये हम वीडियो में आगे आपको बतायेंगे. लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि जमीन खरीदने की प्रकिया और अन्य कार्यों को लेकर सरकार ने दी माजरा कोऑपरेटिव सोसायटी का गठन कराया था और जमीन के बदले ग्रामीणों को पैसे देने के लिए 80 करोड़ रूपए भी आ चुके है. रेवाड़ी – जैसलमेर नेशनल हाइवे नम्बर 11 पर रेवाड़ी के माजरा गाँव की 226 एकड़ जमीन पर एम्स का निर्माण करना प्रस्तावित है.498 जमीन मालिकों से सरकार को रजिस्ट्री करानी है.
भारत सरकार की तरफ से आई कमेटी के सदस्य माजरा गाँव में एम्स निर्माण की फिजिब्लटी को चैक कर चुके है. अब इंतजार है कि सरकार जल्द रजिस्ट्री प्रकिया कराकर एम्स की आधारशिला रखें और निर्माण शुरू कराएं. डीसी अशोक कुमार गर्ग ने कहा है कि भू मालिकों को रजिस्ट्री कराने की तिथि से 48 घंटे पहले सूचित किया जायेगा. मई माह के अंतिम सप्ताह तक रजिस्ट्री प्रकिया शुरू कराने के डीसी ने निर्देश दिए है.