Rewari: जांचकर्ता ने बताया कि 26 मार्च को सीआइए धारूहेड़ा को आपरेशन आक्रमण के दौरान सूचना मिली थी कि गांव चौकी नंबर 2 निवासी संजीव उर्फ संजू अवैध हथियार रखता है। सूचना के आधार पर सीआइए की टीम गांव में पहुंची और युवक संजीव उर्फ संजू को काबू कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी के घर में खड़ी कार से दो देसी कट्टा व छह कारतूस बरामद कर लिए थे।
सीआइए ने आरोपी के विरुद्ध जाटूसाना थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया था। पूछताछ में पुलिस को अवैध हथियार उपलब्ध करने वाले के बारे में जानकारी मिली थी जिसके बाद सीआइए धारूहेड़ा ने एक और आरोपित छिन्दर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के लिए अदालत से तीन दिन के रिमांड पर लिया है।