Robbery : रेवाड़ी में एक दिन पहले सर्राफा व्यापारी के साथ हुई वारदात के मामले में पुलिस अभीतक बदमाश तक नहीं पहुँच पाई है। रेवाड़ी पुलिस ने फरार बदमाश पर 50 हजार रूपए का ईनाम घोषित किया है। जो भी व्यक्ति लूट करने वाले व्यक्ति की जानकारी देगा उसे 50 हजार रूपय का ईनाम दिया जायेगा। रेवाड़ी पुलिस ने आरोपी की हेलमेट लगाए हुये फोटो भी जारी की है।
धरपकड़ के लिए एसआईटी का गठन
इस मामले (Robbery) में व्यापारी बाजार बंद कर धरना प्रदर्शन करके पुलिस पर दबाव बना रहे है कि जल्द पुलिस बदमशों को काबू करें। जिसके बाद रेवाड़ी पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण ने डीएसपी अमित भाटिया की अगुवाई में एसआईटी का गठन किया है। एसआईटी में सीआईए इंचार्ज रेवाड़ी, सीआईए इंचार्ज धारूहेड़ा व प्रबंधक थाना रेवाड़ी के अलावा अन्य अधिकारी भी शामिल किए गए है।
STF भी मामले की जांच में जुटी
पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि पुलिस टीम लगातार अलग –अलग स्थानों पर रेड कर रही है जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। साथ ही एसपी ने कहा है कि आरोपी के बारे में सुराग देने वाले को पुलिस की तरफ से 50 हजार रुपए का ईनाम (Robbery ) भी दिया जाएगा और सूचना देने वाले व्यक्ति पहचान गुप्त रखी जाएगी। इस मामले में (STF) स्पेशल टास्क फोर्स हरियाणा की भी नियुक्ति की गई है वह भी इस मामले में जांच कर रही है ।
https://www.facebook.com/rewariupdate/videos/106240895788193/
शुक्रवार को सर्राफा व्यापारी से हुई थी 25 लाख की लूट
बता दें कि एक दिन पहले भरे बाजार में दिनदहाड़े एक बदमाश बाइक पर सवार होकर आया और हथियार के बल पर व्यापारी के शोरूम में घुसकर 25 लाख के आभूषण और कैश लूटकर फरार हो गया था। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ थाना शहर में केस दर्ज किया है।
बाजार बंद करके व्यापारियों ने जताया रोष
आरोपी की जल्द गिरफ्तारी और लूट के माल की रिकवरी करने की मांग को लेकर आज व्यापारियों (Robbery )ने बाजार बंद करके धरना प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने कहा कि बाजार में पुलिस की मौजूदगी ना के बराबर रहती है। तभी बदमश वारदात करने से नहीं डरते है। व्यापारियों ने कहा कि जबतक बदमाश को पुलिस गिरफ्तार नहीं करती है। तबतक व्यापारी धरना प्रदर्शन करेंगे। कल भी बाजार बंद रखने का व्यापारियों ने फैसला लिया है।