राजस्व एवं आपदा विभाग हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल द्वारा आज स्वामित्व योजना के तहत हुए कार्यो की समीक्षा की गई तथा अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वामित्व योजना के तहत जिले का जो लक्ष्य निर्धारित किया हुआ है उसे रोस्टर बनाकर निर्धारित समय में पूरा करें।
राजस्व एवं आपदा विभाग हरियाणा के C ने कहा कि स्वामित्व योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, स्वामित्व योजना के कार्य को तेजी से पूरा करने के लिए सभी अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर इस कार्य को करें।
उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने वीसी के उपरांत स्वामित्व योजना से जुड़े सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी नोडल अधिकारी अपने-अपने खण्डों में रोस्टर बनाकर स्वामित्व योजना के कार्य को तेजी से पूरा कराएं। उन्होंने कहा कि जिन खण्डों में कर्मचारियों की कोई कमी है तो वहां सक्षम युवाओं को लगाकर इस कार्य को शीघ्र पूरा करवाएं। उन्होंने कहा कि इस कार्य में परिवार के लोगों में स्वामित्व डीड को लेकर कोई आपसी विवाद न हो उसके लिए पूर्व सरपंच या पंच का सहयोग ले।