Home शिक्षा हरियाणा: 134ए के जरिए हुए दाखिले का रिजल्ट हुआ रिवाईज

हरियाणा: 134ए के जरिए हुए दाखिले का रिजल्ट हुआ रिवाईज

72
0

हरियाणा: 134ए के जरिए हुए दाखिले का रिजल्ट हुआ रिवाईज

हरियाणा में निजी स्कूलों में नियम 134 ए के तहत हुए दाखिलो के लिए चयनित विद्यार्थियों का परिणाम में कुछ बदलाव किया गया है.जो स्कूल अलोट किये गए है उनकी सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी गयी है. इस बार 41680  विद्यार्थी पास हुए है .इनमे से 911 ऐसे विद्यार्थी जो जिन्होंने केवल एक स्कूल के लिए आवेदन किया है.विभाग ने इन्हें स्कूल अलोट नही किये है. 40769 विद्यार्थियों का परिणाम 15 दिसंबर की रात को जारी कर दिया गया था.

 

 

लेकिन परिणाम में कमी सामने आने के बाद में 16 दिसम्बर को फिर से रिजल्ट जारी किया गया है.7382 निजी स्कूलों में 66495 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था.हरियाणा में 201 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की गई थी.यह परीक्षा 5 दिसंबर को आयोजित की गयी थी.इसमें 2 से लेकर 9 वीं कक्षा तक के बच्चों ने परीक्षा दी थी.

 

 

11 वीं के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियो के लिए कोई परीक्षा नही ली गई थी.इन छात्रों को 10 वीं में प्राप्त अंको के आधार पर दाखिला दिया जायेगा.सभी जिलो के DEO/DEEO को सुनिश्चित करना होगा की परीक्षा के अंक 10 दिसंबर तक पोर्टल पर अपलोड कर दिए जाए,जिसे 13 दिसंबर को किया गया. छात्र को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर 13 दिसंबर 2021 को एक संदेश भेजा जाना था जो आज भेजा जायेगा.