Home पुलिस शव की पहचान की अपील

शव की पहचान की अपील

80
0

सेक्टर-छह थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि मृतक की उम्र 25-26 साल है। शरीर पर हुंडई कंपनी की नीले रंग की शर्ट, ग्रीन मेहंदी रंग का लोवर व लाल बनियान पहनी हुई है। मृतक के दाएं हाथ पर अंग्रेजी में वीआरएस लिखा हुआ है।

आस-पास क्षेत्र में पुलिस ने शव की शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिल पाई है। किसी भी व्यक्ति को इस बारे में कोई जानकारी मिलती है तो सेक्टर-छह थाना एसएचओ के मोबाइल नंबर 7056666142 और 01274-242142 पर सूचना दे सकते है।

मृतक का हाथ