रेवाड़ी: राजस्व एवं आपदा विभाग हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने आज वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से स्वामित्व योजना के कार्यो की समीक्षा की। एसीएस ने वीडियो कान्फ्रेस के माध्यम से जिला अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गांवों में विशेष कैम्प लगाकर स्वामित्व योजना के तहत की जाने वाली लाल डोरे के अंदर की रजिस्ट्रयों का कार्य तेजी से पूरा किया जाएं ताकि लोगों को उनकी प्रोपटी का मालिकाना हक मिल सकें।
श्री कौशल ने कहा कि सभी डीआरओ व डीडीपीओ कार्य पर पूरी नजर रखें और जिम्मेदारी से कार्य को पूरा करवाएं ताकि कोई डाटा गलत दर्ज न हो। एसीएस ने कहा कि प्रथम चरण का सर्वे कार्य हर हाल मे 15 सितम्बर तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया हुआ है, इसलिए तेज गति से कार्य को पूरा किया जाएं।
उन्होंने कहा कि यह बहुत ही जरूरी कार्य है। इस कार्य के पूरा होने से लाल डोरा के अंदर ग्रामीणों को अपनी प्रॉपर्टी का मालिकाना हक मिलने के बाद उनके अंदर आत्मविश्वास लौटेगा तथा जमीनों के झगड़े खत्म होंगे जिससे कोर्ट कचहरी पर भी भार घटेगा।
जिला राजस्व अधिकारी राजेश ख्यालिया ने वीसी मे बताया कि जिले में निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिए सभी अधिकारी पूरी जिम्मेवारी से कार्य कर रहे हैं तथा कार्य को समय पर पूरा कर लिया जायेगा। वीसी में जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी एचपी बंसल, पंचायत विभाग के बीडीपीओ, देवेन्द्र कुमार, राजकुमार उपस्थित रहे।