डीसी अशोक कुमार गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा प्रत्येक किसान का ‘‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा‘‘ पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य किया गया है। इस पोर्टल पर खरीफ की फसलों का पंजीकरण आरंभ हो चुका है जिसकी अंतिम 20 अगस्त है। पोर्टल पर किसान द्वारा प्रत्येक खेत का विवरण दर्ज करवाया जाना जरूरी है। यदि कोई फसल नहीं बोई गई है तब भी पोर्टल पर जानकारी देना आवश्यक है।
उन्होंने किसानों से अनुरोध किया कि वे जल्द से जल्द ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा‘ पोर्टल पर पंजीकरण करवा लें ताकि उन्हें समय पर सरकार की ओर से क्रियान्वित की जा रही योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।