Home रेवाड़ी रेवाड़ी में मिठाई बनाने के गोदाम पर सीएम फ़्लाइंग की रेड

रेवाड़ी में मिठाई बनाने के गोदाम पर सीएम फ़्लाइंग की रेड

82
0

आपको बता दें की त्योहारों के सीजन में मिलावटखोरी का कारोबार बढ़ जाता है. लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ ना हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम अलग –अलग जगहों पर मिठाइयों सहित खाद्य सामग्रियों की सैम्पलिंग करती है.

इसी कड़ी में मिलावट का अंदेशा होने पर रेवाड़ी के प्रजापति चौक स्थित सुरेश रसगुल्ला वाला के सीएम फ़्लाइंग की टीम ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को साथ लेकर रेड की. जाँच के दौरान सुरेश रसगुल्ला वाला का रजिस्ट्रेशन होना पाया गया.

मौके पर 200 किलोग्राम रसगुल्ला, 100 किलोग्राम खोया और 50 किलोग्राम छीना रखा हुआ मिला. जिन सभी के चार –चार सैम्पल्स खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने लेकर जाँच के लिए भेजे है. जाँच रिपोर्ट आने पर आगामी कार्रवाई की जायेगी.