Home रेवाड़ी पतंग विक्रेताओं की दुकान पर सीएम फ्लाइंग की रेड, काटा चालान

पतंग विक्रेताओं की दुकान पर सीएम फ्लाइंग की रेड, काटा चालान

71
0

हरियाणा के रेवाड़ी में तीज के त्योहार पर होने वाली पतंगबाजी से पहले चाइनिज मांझे पर लगी रोक के बाद सीएम फ्लाइंग और नगर परिषद की टीम ने सोमवार को काफी जगह छापेमारी की। इस दौरान करीब 4 दुकानदारों के यहां सिंगल यूज प्लास्टिक बैन होने के बावजूद बड़ी संख्या में पॉलीथिन पाए जाने पर 60 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। वहीं चाइनिज मांझे की भी जांच की गई।

 

दरअसल, एक दिन पहले ही जिलाधीश अशोक कुमार गर्ग ने रेवाड़ी में चाइनिज मांझे की बिक्री और भंडारण पर रोक लगाते हुए धारा 144 लागू करते हुए अधिकारियों को सख्त आदेश दिए थे कि बाजार में चाइनिज मांझा नहीं बिकना चाहिए। चूंकि चाइनिज मांझे की वजह से पिछले कई सालों से बड़े हादसे होते रहे है। कई लोग गर्दन कटने की वजह से जान भी गवां चुके है।

rewari raid

डीसी के सख्स आदेश के बाद सीएम फ्लाइंग के साथ नगर परिषद के सचिव प्रवीण कुमार व सीएसआई संदीप ने सोमवार दोपहर के शहर के विभिन्न इलाकों में खुली पतंग की दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान वहा रखी रील (मांझा) चैक किया। दोनों ही टीमों को चाइनिज मांझा तो नहीं मिला, लेकिन वहां बड़ी संख्या में पतंग में लिपटी पॉलीथिन जरूर मिली। 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह बैन लग चुका है।

 

ऐसे में नगर परिषद ने पतंग विक्रेता प्रमोद कुमार और नरेन्द्र पर 25-25 हजार रुपए तो सोमदत्त का 10 हजार रुपए का नकद चालान किया गया। इसके साथ ही 4 अन्य दुकानों पर भी पहुंचकर जांच की गई। दोनों ही टीमों में शामिल अधिकारियों ने कहा कि शहर में कही भी चाइनिज मांझा नहीं बिकने दिया जाएगा। साथ ही पॉलीथिन या प्लास्टिक का अन्य सामान मिलने पर भी कार्रवाई की जाएगी।