Home रेवाड़ी मतदाता सूचियों को पुनर्निरीक्षण अभियान 8 दिसंबर तक रहेगा जारी : डीसी

मतदाता सूचियों को पुनर्निरीक्षण अभियान 8 दिसंबर तक रहेगा जारी : डीसी

71
0

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी अशोक कुमार गर्ग ने जानकारी देते हुए कहा कि कहा कि पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव के लिए मतदाता सूचियों का सही होना आवश्यक है। इसमें बूथ लेवल एजेंट महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। बूथ लेवल एजेंट नए मतदाताओं को जोड़ने एवं जिन मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है उनके नाम हटवाने का कार्य करके दुरूस्त मतदाता सूची बनाने में बूथ लेवल अधिकारियों का सहयोग करें।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग की हिदायतों अनुसार इस बार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सहायक निर्वाचक पंजीयन अधिकारी नियुक्त किए गए हैं, जो महाविद्यालयों व विद्यालयों में जाकर वोट बनवाने के लिए योग्य विद्यार्थियों के नाम मतदाता सूची में दर्ज करने के लिए उनका पंजीकरण कराएंगे।

उन्होंने बताया कि गत 9 नवंबर को तैयार की गई फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विरुद्ध 8 दिसंबर तक दावे एवं आपत्तियां दर्ज की जाएंगी। इसके अलावा 19 व 20 नवंबर एवं 3 व 4 दिसंबर शनिवार एवं रविवार को विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस दिन बूथ लेवल अधिकारी निर्धारित मतदान केन्द्रों में बैठकर मतदाता सूचियां में नए मतदाताओं के नाम जोड़ने व हटाने का कार्य करेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित तिथि तक आने वाले दावे एवं आपत्तियों का निपटारा 26 दिसंबर 2022 को करके 5 जनवरी 2023 को अंतिम फोटो युक्त मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।