रेवाड़ी में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या लगातार बढती जा रही है. सोमवार को जारी किये गए हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक़ जिले में रिकॉर्ड तोड़ 278 पॉजिटिव केस सामने आये है और अब जिले में एक्टिव केसों की संख्या 598 हो गई है. जिनमें से 9 मरीज अस्पताल में भर्ती है. जबकि बाकी मरीज होम आइसोलेट किये गए है. स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि अभी कोरोना का पीक आना बाकी है. इसलिए संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए सभी सावधानी जरुर बरतें.
ये है हेल्पलाइन नंबर
आपको बता दें कि कोरोना सबंधित जानकारी के लिए जिला प्रशासन द्वारा 1950 हेल्पलाइन नम्बर जारी किया हुआ है. रेवाड़ी में भी एक कंट्रोल रूम बनाकर उसमें 24 घंटे के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाईं गई. ताकि नागरिक किसी भी समय हेल्पलाइन नम्बर पर कॉल करके जानकारी ले सकें. कोविड हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके वैक्सीनेशन, बैडस उपलब्धता, सैनिटाइजेशन, मूवमेंट पास व अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आमजन को स्वास्थ्य सेवा व कोरोना से बचाव की जानकारी हेतु स्वास्थ्य हेल्पलाइन नंबर 9466777510, 01274-250764, 01274-256086 पर भी दिन-रात जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।
व्टसएप से डाउनलोड करें वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र
डीसी ने बताया कि आमजन अपना प्रमाण पत्र कोविन पार्टल, आरोग्य सेतु एप के अलावा व्टसएप नंबर 9013151515 पर सर्टिफिकेट लिखकर भेजकर भी अपना वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र पीडीएफ के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको सर्टिफिकेट लिखकर 9013151515 पर व्टसएप करना होगा, जिसके बाद ओटीपी प्राप्त होगा। ओटीपी वापस भेजने के उपरांत वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र की प्रति पीडीएफ के रूप में प्राप्त होगी।