Home रेवाड़ी रेवाड़ी: राजपूताना राइफल्स में तैनात 25 वर्षीय सैनिक योगेश कुमार हुए शहीद,...

रेवाड़ी: राजपूताना राइफल्स में तैनात 25 वर्षीय सैनिक योगेश कुमार हुए शहीद, ग्रामीणों ने नम आंखों से दी शहीद को विदाई

89
0

जिला के खंड जाटूसाना के गांव रामपुरी से इंडियन आर्मी में राजपूताना राइफल्स में तैनात 25 वर्षीय शहीद सैनिक योगेश कुमार का मंगलवार को उनके पैतृक गांव में पूरे सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

प्रशासन की ओर से एसडीएम होशियार सिंह शहीद योगेश कुमार की अंत्येष्टि में शामिल हुए और उन्हें ससम्मान के साथ श्रद्धांजलि अर्पित कर अंतिम विदाई दी। उल्लेखनीय है कि सैनिक योगेश कुमार 5 नवंबर को राष्ट्र की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए थे। मंगलवार को सुबह शहीद योगेश कुमार का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव रामपुरी पहुंचा, जहां सैनिक सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि हुई, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

सेना में भर्ती होने की तैयारी करने वाले क्षेत्र के सैकड़ों नवयुवक भी शहीद योगेश कुमार की अंतिम यात्रा में शामिल हुए, जो रास्ते भर शहीद योगेश कुमार अमर रहें के गगन भेदी नारे लगाते रहे। अंतिम संस्कार से पहले हरियाणा पुलिस के जवानों की टुकड़ी ने शहीद योगेश कुमार को गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम सलामी दी। शहीद योगेश कुमार अपने पीछे पिता सुरेंद्र पाल, माता सुनील देवी, भाई अवदेश, धर्मपत्नी शारदा व एक बेटा मनित सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए है।