बता दें कि कि एक दिन पहले कोसली के गाँव बव्वा निवासी 38 वर्षीय अशोक ने घर में ही फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी. परिजनों का आरोप है कि चुनावी रंजिश में अशोक को पड़ताड़ित किया गया था. जिसके कारण उसने ये कदम उठाया लिया. जानकारी के मुताबिक अशोक ने गाँव में पंच पद के लिए चुनाव लड़ा था. उसके सामने चुनाव लड़ने वाला उम्मीदवार निर्विरोध पंच बनना चाहता था.
इसलिए अशोक के हारने के बावजूद भी जीतने वाले उम्मीदवार ने अशोक को धमकी दी थी. 15 नवम्बर को अशोक लापता भी हो गया था. और पुलिस में अशोक के अपहरण होने की सूचना दी गई थी. उस वक्त शाम को अशोक डरा और सहमा हुआ पास के ही एक होटल पर मिल गया था. लेकिन कोई पुलिस कार्रवाई नहीं की गई. ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस उस वक्त ही कार्रवाई करती तो ये घटना नहीं होती.
इस घटना से गुस्साएं ग्रामीणों ने आज कोसली-बहु रोड जाम कर दिया. सूचना के बाद एसडीएम और डीएसपी भी मौके पर पहुंचे और पुलिस पर उचित कार्रवाई करने का दबाव बनाया. इस मामले में पुलिस ने दो नामजद सहित 5 अन्य लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
फिलहाल प्रशासन ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहा है. लेकिन ग्रामीण सड़क पर शव रखकर आरोपियों को जल्द गिरफ्तारी , लापरवाही पुलिस कर्मी के खिलाफ कार्रवाई और मृतक के आश्रितों को आर्थिक मदद की मांग पर अड़ा हुआ है.