Home रेवाड़ी बरसाती पानी निकासी का त्वरित समाधान करें अधिकारी: डीएमसी डॉ सुभिता ढाका

बरसाती पानी निकासी का त्वरित समाधान करें अधिकारी: डीएमसी डॉ सुभिता ढाका

81
0

डीएमसी डॉ सुभिता ढाका ने कहा कि रेवाड़ी जिला में डीसी अशोक कुमार गर्ग के कुशल मार्गदर्शन में बरसाती पानी की निकासी के स्थाई समाधान के लिए नगर परिषद प्रभावी तरीके से काम कर रहा है। ऐसे में संबन्धित विभागों के अधिकारी आपसी समन्वय के साथ जल निकासी का त्वरित समाधान करें, ताकि आमजन को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना उठानी पड़े। इसके साथ ही शहर में सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से बनी रहे, इसके लिए विशेष कार्य योजना तैयार की जाए, ताकि रेवाड़ी जिला के शहरी क्षेत्रों को गंदगी मुक्त किया जा सके।
जिला नगर आयुक्त डॉ सुभिता ढाका ने एमई नगर परिषद को निर्देश दिए कि जहां-जहां पानी निकासी की रुकावट है, वहां तुरंत अवरुद्ध नालों को खुलवाने और ड्रेन की सफ़ाई करवाकर पानी निकासी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं का समाधान करना प्रशासन की  सर्वोच्च प्राथमिकता है।

उन्होंने कहा कि बरसात का एकत्रित पानी आमजन के लिए समस्या का कारण बनता है, जिसका समय रहते स्थाई समाधान किया जाना बेहद जरूरी है। उन्होंने नगर परिषद रेवाड़ी के अलावा नगर पालिका धारूहेड़ा और बावल के अधिकारियों को भी अपने अपने क्षेत्रों में जल निकासी और सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिये।