मिली जानकारी के अनुसार रेवाड़ी के पालड़ा गांव की 70 वर्षीय शांति देवी की रविवार शाम अचानक तबीयत खराब हो गई.कमर में ज्यादा दर्द होने पर शांति देवी का बेटा मित्रपाल और उसकी भाभी राधा उन्हें कुंड के एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए. वहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद शांति देवी को रेवाड़ी के लिए रैफर कर दिया.
परिवार के सदस्य निजी अस्पताल की एंबुलेंस से शांति देवी को लेकर रेवाड़ी के लिए निकले. एंबुलेंस में चालक,एक नर्स और मरीज के साथ उसका बेटा मित्रपाल और उसकी भाभी राधा भी साथ थे. मित्रपाल ने बताया कि एंबुलेंस चालक बड़ी लापरवाही से एंबुलेंस चला रहा था. उन्होंने ड्राइवर को टोका भी मगर उस पर कोई असर नहीं हुआ. जब एंबुलेंस रेवाड़ी-जैलसमेर हाइवे पर पाली फाटक के पास पहुंची तभी बेकाबू होकर पलट गई.
हादसे के बाद काफी देर तक पांचों लोग एंबुलेंस में ही फंसे रहे. इसी बीच वहां कुछ राहगीर पहुंचे जिन्होंने पांचों को एंबुलेंस से बाहर निकाला और अपनी गाड़ी से रेवाड़ी स्ठित ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया.जहाँ डॉक्टरों ने शांति देवी को मृत घोषित कर दिया. सूचना के बाद खोल थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और शांति देवी के शव का पोस्टमार्टम कराया गया.
खोल पुलिस ने शांति देवी के बेटे मित्रपाल की शिकायत पर आरोपी एंबुलेंस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.