केन्द्रीय राज्यमंत्री राव इन्द्रजीत सिंह आज रेवाड़ी में है . जो रेवाड़ी और बावल के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे . और बावल के कार्यक्रम में पहुँचने से पहले सुबह राव इन्द्रजीत सिंह ने शहर के डबल फाटक अंडरपास का लोकार्पण किया है. साथ ही ये भी कहा है कि नारनौल और महेंद्रगढ़ रोड़ फाटक पर भी अंडरपास बनवाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य के तालमेल की वजह से दिक्कतें आती है . लेकिन वो प्रयास कर रहे है.
आपको बता दें कि डबल फाटक अंडरपास की लम्बे समय से मांग थी क्योंकि एक बड़ी आबादी फाटक पार रहती है. जिन्हें शहर में आने जाने के लिए काफी कठनाइयों का सामना करना पड़ता था और अब देर से ही सही लोगों को अंडरपास मिल गया है.
राव इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि वो भी प्रधानमंत्री मोदी जी को मिलकर जन्मदिन की बधाई देना चाहते है . लेकिन मोदी जी मिलते नहीं है . इसलिए उन्होंने चिट्ठी भेजकर जन्मदिन की बधाई दी है.