आपको बता दें कि बारिश के बाद सड़क में गड्ढों की समस्या से जनता परेशान है. इसलिए आज की बैठक में गड्ढों की समस्या से निजात दिलाने के राव इन्द्रजीत सिंह ने निर्देश दिए है. इसके अलावा राजस्थान से धारूहेड़ा में आ रहे बारिश के पानी के साथ कैमिकल युक्त पानी की समस्या को लेकर राव इन्द्रजीत सिंह ने कहा कुछ दिन पहले हरियाणा और राजस्थान के अधिकारियों के साथ धारूहेड़ा में बैठक की गई थी.
जिस बैठक में राजस्थान के अधिकारियों ने कहा था कि कैमिकल युक्त पानी नहीं छोड़ा जायगा , बावजूद इसके अभी भी धारूहेड़ा और दिल्ली जयपुर हाइवे पर बारिश के पानी के साथ कैमिकल युक्त पानी आ रहा है.
जब राव इन्द्रजीत सिंह से इस समस्या के समाधान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बैठक में लिया गया फैसला गुप्त रखा गया है. एक महीने में आपको जवाब नजर आएगा.