दक्षिण हरियाणा के कद्दावर नेता के गाँव में पानी को तरस रहे ग्रामीण |
दक्षिण हरियाणा के कद्दावर नेता एवं केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह के गाँव रामपुरा में पीने के पानी के लिए लोग तरस रहे है. और आज मजबूर होकर ग्रामीणों ने रोड़ जाम कर दिया और पानी की सप्लाई सुचारू रूप से चालू करने की मांग की. ग्रामीणों ने अपना दर्द बयाँ करते हुए कहा कि राजा राव तुलाराम , पूर्व मुख्यमंत्री राव बिरेन्द्र सिंह और केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह का ये गाँव होने के बावजूद लोग पीने के पानी के लिए तरस रहे है. लोगों का कहना है कि हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ बनवारी लाल ने ये गाँव गोद लिया हुआ था, फिर भी लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है.
यहाँ आपको बता दें कि रामपुरा गाँव बिलकुल शहर से सट्टा हुआ है , लेकिन ये गाँव रेवाड़ी शहर का हिस्सा ना होकर बावल विधानसभा का हिस्सा है. यहाँ पानी की सप्लाई नहरी पानी से होती है …और नहर में पानी पर्याप्त मात्रा में ना आने से रेवाड़ी में पानी का संकट गहरा गया जाता है. यानी पानी की किल्लत केवल रामपुरा में नहीं बल्कि शहर के कई हिस्सों में है ..जहाँ रोजाना पानी की सप्लाई छोड़ने की बजाये दो दिन में एक बार पानी दिया जा रहा है . रामपुरा गाँव के ग्रामीणों का गुस्सा भी इसलिए आज फुट गया क्योंकि यहाँ तीन दिनों में एक दिन पानी आ रहा है.
यहाँ आपके लिए ये जाना भी जरुरी है कि पिछली योजना में रामपुरा में बुस्टिंग स्टेशन का उद्घाटन किया गया था . ताकि लोगों को पानी की किल्लत ना झेलनी पड़े.. लेकिन जब नहरी पानी पूरी मात्रा में यहाँ नहीं आयेगा तो घरों तक पानी कैसे पहुंचेगा से समझा जा सकता है.
जानकारी के मुताबिक़ 24 दिनों बाद नहर में पानी आने का रोस्टर है …और गर्मियों में पानी की खपत ज्यादा होने और पानी का स्टोरेज कम होने के कारण हर वर्ष ये समस्या खड़ी हो जाती है. जरुरी है कि नहर में पानी आने का समय पहले कि तरह 15 दिनों में किया जाए और पानी स्टोरेज के लिए और टैंक बनाये जाएँ, ताकि पानी का संकट रेवाड़ी के लोगों के सामने खड़ा ना हो . केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह को चाहिए कि मुख्यमंत्री से बातचीत करके रेवाड़ी में पानी की सप्लाई दुरुस्त करायें. क्योंकि ये समस्या तभी दूर होगी जब नहर में पूरा पानी मिलेगा .