Home हरियाणा आधुनिक तकनीक से बनाया जाएगा रामपुरा से पटौदी रोड

आधुनिक तकनीक से बनाया जाएगा रामपुरा से पटौदी रोड

82
0

आधुनिक तकनीक से बनाया जाएगा रामपुरा से पटौदी रोड

रामपूरा से पटौदी के बीच के रोड़ की हालत काफी खस्ता है. अब इस सड़क को नए सिरे से बनाने की तैयारी की जा रही है. सूत्रों के मुताबिक इस सड़क का GMDA द्वारा लोड टेस्ट भी किया जा चूका है. अधिकारियों के मुताबिक लोड टेस्ट के दौरान पाया गया कि इस रोड पर क्षमता से 4 से 5 गुना अधिक भारी वाहन गुजर रहे हैं ऐसे में यदि इसका निर्माण सामान्य तरीके से किया गया तो बनने के कुछ दिन बाद ही सड़क की हालत दोबारा से जर्जर हो जाएगी. यह सड़क करीब साढ़े 6 किलोमीटर लंबी है.जिसका काम अब GMDA द्वारा करीब डेढ़ साल में पूरा कर दिया जायेगा.

 

 

इस सड़क की कई बार विभाग की तरफ से इसकी मरम्मत भी की गई लेकिन चंद दिनों में ही इसकी हालत वापिस से खस्ता हो गई. इस सड़क को देख कर लगता ही नही है कि यहाँ कभी सड़क बनाई भी गई हो.गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण ने नए गुरुग्राम के सेक्टरों की मुख्य सड़क को अपने अधीन लेने के बाद इस पर कार्य शुरू कर दिया गया है. हयातपुर से रामपुर चौक तक जाने वाली इस सड़क पर पहले केवल हल्के वाहन ही गुजरते थे. जब से हुड्डा द्वारा रोड चौड़ी करने और सेक्टर विकसित होने के बाद इस सड़क से भारी वाहनों का आवागमन बढ़ गया.

 

आधुनिक तकनीक से बनाया जाएगा रामपुरा से पटौदी रोड

जीएमडीए (GMDA) अधिकारियों ने बताया कि सर्वे के दौरान पाया गया कि इस रोड से साइकिल वाले भी गुजरते हैं ऐसे में यहां दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उनके लिए अलग से साइकिल लेन बनाई जाएगी. इसके साथ ही हरियाली के लिए ग्रीन बेल्ट डेवलप कर प्रदूषण कम करने वाले पौधे लगाए जाएंगे. इस कार्य को पूरा करने के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है.इसका कार्य भी लगभग शुरू हो चुका है करीब डेढ़ साल में इस रोड़ से वाहन फर्राटे भरने लगेंगे.