हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बॉर्डर, धारूहेड़ा के तत्वधान में प्राथमिक विघालय, धारूहेड़ा के बच्चों के साथ दीवाली त्यौहार पर पटाखे जलाने के विरोध व पोलिथिन का प्रयोग न करनें बारें में रैली का आयोजन किया गया।
रैली स्कूल के मुख्य द्वार से शुरू होकर मैन मार्किट सैक्टर-6, हुडा धारूहेड़ा की तरफ से होती हुई निकाली गई। हरीश कुमार, सहायक पर्यावरण अभियंता ने सभी बच्चों को पटाखे न जलाने, पर्यावरण को स्वच्छ रखने व पटाखें रहित दीवाली मनाने का संदेश दिया। रैली के अंत में सभी बच्चों को फल वितरित किए गए तथा रैली का समापन हुआ।