Home रेवाड़ी राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा की गठबंधन सरकार पर साधा निशाना,...

राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा की गठबंधन सरकार पर साधा निशाना, इस सरकार ने गरीबों को देने की बजाए छीनने का काम किया

82
0

राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने बीजेपी-जजपा की गठबंधन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि इस सरकार ने गरीबों को देने की बाजए उनसे छीनने का काम किया है. उनकी सरकार में गरीबों को 100-100 गज के प्लाट दिए जाते थे लेकिन इस सरकार ने वो योजना आते ही बंद कर दी. उन्होंने कहा कि स्कूल खोलने की बजाये ये सरकार स्कूल बंद कर रही है. बच्चों को स्कूल खुलवाने के लिए मजबूरन धरना प्रदर्शन करना.

आपको बता दें कि दीपेन्द्र हुड्डा रविवार देर शाम को रेवाड़ी के कोसली में वाल्मीकि समाज के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुँचे थे. जहाँ लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने बीजेपी पर जमकर जुबानी हमला बोला.

यहाँ दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि चुनाव में जजपा ने 5 हजार बुढ़ापा पेंशन देने का वायदा किया था. जो पार्टी चुनाव में बीजेपी को जमना पार करने का वायदा करके सत्ता में आई थी वहीँ पार्टी अमित शाह से दोस्ती करके बीजेपी के साथ सत्ता में आई गई. आज बुढ़ापा पेंशन 5 हजार करने की बजाये काटी जा रही है.