हरियाणा में कई इलाकों में बारिश का दौर जारी है.जिससे गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली है.मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान हरियाणा के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है.इसके साथ ही हरियाणा के कुछ इलाकों में 19 जुलाई से बारिश का दौर शुरू हो जाएगा.
मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा में अगले 24 घंटों के दौरान कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है. वहीं 19 से 21 जुलाई 2022 के दौरान प्रदेश में कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश होगी जबकि 20 जुलाई को उत्तरी और पूर्वी हिस्सों के एक दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.
इसके अलावा चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डा. मदन खिचड़ ने बताया कि मानसून टर्फ अब सौराष्ट्र, दिसा, रायसेन, अंबिकापुर, उड़ीसा होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बना हुआ है. इसकी अक्षय रेखा का पश्चिमी सिरा सामान्य स्थिति से उत्तर की तरफ बढ़ने की संभावना बन रही है. जो अगले दो तीन दिनों में उत्तर की तरफ सामान्य स्थिति में मानसून टर्फ आने के पूरे आसार नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़े : एडीसी ने सेक्टर-5 का किया निरीक्षण, ईओ को दिए समस्याओं के समाधान निर्देश https://rewariupdate.com/?p=22110