Home रेवाड़ी बारिश से बाजरे की फसल को भारी नुकसान, कल डीसी से मिलेंगे...

बारिश से बाजरे की फसल को भारी नुकसान, कल डीसी से मिलेंगे किसान नेता

68
0

कल 25 सितम्बर 2022 को भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) रेवाड़ी की टीम किसानो के साथ मिलकर उपायुक्त महोदय से मुलाकात करेगी l  जिलाध्यक्ष समय सिंह ने बताया कि चार दिन से हो रही लगातार बारिश से किसानो की कपास व बाजरे की फसल पूरी तरह नष्ट हो गयी है जिससे उन्हें भरी आर्थिक नुकसान पहुंचा है l  जब किसान अपनी बीमित फसल की क्लेम एप्लीकेशन लेकर कृषि अधिकारी के दफ्तर पहुंचे तो उनकी कपास की एप्लीकेशन स्वीकार कर ली गई किन्तु बाजरे की क्लेम एप्लीकेशन लेने से अधिकारियो ने मना कर दिया l

जबकि किसानो की बाजरे की फसल पूरी तरह ख़राब हो गई है बहुत से किसानों ने बाजरे की कटाई कर ली थी लेकिन उसे इक्कठा नहीं कर पाए जिससे उनकी फसल पूरी तरह जलमग्न हो चुकी हैl  इस नुकसान के कारण बाजरे की फसल किसान के घर आते नहीं दिख रहीl  अगर बीमा कंपनी ने बाजरे की फसल का मुआवजा नहीं दिया तो किसान बर्बाद हो जाने की कगार पर आ जायेंगेl

समय सिंह ने कहा कि हम उपायुक्त महोदय से निवेदन करेंगे कि किसानों कि ख़राब फसल कि गिरदावरी करवा उन्हें उचित मुआवजा दिलाया जाये l अगर किसानों को उनकी नष्ट हुई फसल का मुआवजा नहीं मिलता है तो भारतीय किसानी यूनियन (चढूनी) कठोर कदम उठाते हुए किसानों के साथ बड़ा आंदोलन कि राह चुनेगीl  इस मौके पर जिलाध्यक्ष समय सिंह के साथ  भूपेंदर सिंह राठी, लोकेन्द्र बुड़ौली, सत्यवान, रणवीर, मोहित धनोरा व अन्य मौजूद थेl