हरियाणा सरकार में सहकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि जिला में पिछले करीब तीन दिन में हुई भारी बरसात के कारण किसानों की बाजरे की फसल को जो नुकसान हुआ है उसकी विशेष गिरदावरी कराई जाएगी जिसके लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार हर विपरीत परिस्थितियों में आमजन व किसानों के साथ है, किसान को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।
सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल रविवार को बावल स्थित अपने निवास पर राजियाकी, गोलियाकी, भांडोर व हलके के अन्य गांवों के किसानों की बाजरे की फसल की विशेष गिरदावरी से संबंधित शिकायतें सुनने उपरांत डीसी अशोक कुमार गर्ग से बात कर बाजरे की विशेष गिरदावरी करवाने बारे दिशा निर्देश दे रहे थे।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों के हितों को सुरक्षित रखने के लिए प्रभावी कदम उठा रही है। किसानों को किसी भी प्रकार से असुविधा न हो इसे लिए प्रत्येक स्तर पर किसान हितैषी कल्याणकारी योजनाओं को लागू करते हुए लाभान्वित किया जा रहा है। सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में अनेक सकारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसान परंपरागत कृषि के साथ-साथ औषधीय पौधों की खेती, पशुपालन, डेयरी व्यवसाय, मत्स्य पालन जैसे व्यवसाय अपनाकर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर सकते हैं।
आमजन बेझिझक होकर अपनी समस्याएं उनके समक्ष रखें:डा.बनवारी लाल
अन्य विभागीय समस्याओं की भी सुनवाई करते हुए डा.बनवारी लाल ने कहा कि वे आमजन मानस की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए जनभावनाओं के अनुरूप विकास कार्य कराने में अपनी भूमिका अदा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आमजन बेझिझक होकर अपनी समस्याएं उनके समक्ष रखें, प्राथमिकता के आधार पर उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने जन समस्याएं सुनते हुए मौके पर ही उनके समाधान के संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
डा. बनवारी लाल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश में पारदर्शी शासन व्यवस्था लागू की है, जिसके तहत भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है और लोगों को ऑनलाइन विभिन्न स्कीमों का फायदा पहुंच रहा है। हरियाणा सरकार अंत्योदय के सिद्धांत पर चलते हुए कार्य कर रही है, जिसके तहत समाज के अंतिम व्यक्ति का उत्थान सुनिश्चित करना सरकार का लक्ष्य है।