Pension: महारैली में शामिल होने के लिए एनडब्ल्युआरईयू (NWREU) के बीकानेर मंडल के सहायक मंत्री का. देवेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में रेलकर्मी नारेबाजी करते हुए रवाना हुए। रैली में एआईआरएफ (AIRF) सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने अपनी मांगों को बुलंद करते हुए सरकार से पूरा करने की मांगों को दोहराया।
इस अवसर पर एनडब्ल्युआरईयू (NWREU) के बीकानेर मंडल के सहायक मंत्री का. देवेंद्र सिंह यादव ने कहा कि रेलकर्मी दिन-रात मेहनत कर देश की आर्थिक धुरी रेलवे के विकास में कड़ी मेहनत कर रहा है। उसके बावजूद केंद्र सरकार रेलकर्मियों के हितों पर कुठाराघात कर रही है।
उन्होंने कहा कि यहां तक की रेलकर्मियों के अधिकार पुरानी पेंशन को भी बंद कर दिया गया। जिसके चलते रेलकर्मियों में सरकार के खिलाफ भारी रोष है। का. देवेंद्र सिंह यादव ने कहा कि एनडब्ल्युआरईयू (NWREU) के का. शिवगोपाल मिश्रा तथा मुकेश माथुर के आह्वान पर सभी रेलकर्मी एकजुट है तथा वे अपनी मांगों को मनवाकर हम दम लेंगे।