रेवाड़ी के शहर थाना पुलिस ने मोबाइल छीनने की करीब 40 वारदात कर चुके आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान शहर के मोहल्ला बंजारवाड़ा निवासी दीपक उर्फ दीपू के रूप में हुई है। पुलिस ने छीने गए मोबाइल खरीदने व बेचने वाले आरोपी राजस्थान के जिला भरतपुर के गांव चांदपुरा निवासी निसार को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों से छीने गए 22 मोबाइल व वारदात में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
शहर थाना एसएचओ संजय कुमार ने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ के गांव नियामतपुर निवासी रमेश कुमार ने अपनी शिकायत में बताया था कि वह 11.05.2022 को शाम 7/7.30 बजे धारुहेडा चुंगी से अपने घर उत्तम नगर की तरफ फोन पर बातचीत करता हुआ जा रहा था। डोन बोसको स्कूल के पास पहुंचा तभी से एक मोटर साईकिल सवार व्यक्ति ने मेरे हाथ से फोन छीन कर ले गया। जगनगेट चौकी पुलिस ने झपटमारी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। एसएचओ की अगुवाई में गठित जगनगेट चौकी इंचार्ज एएसआइ योगेश कुमार व हैडकांस्टेबल धर्मबीर की टीम को जांच के दौरान महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे, जिन पर काम करते हुए पुलिस टीम ने बंजारवाड़ा निवासी दीपक उर्फ दीपू को 27 अगस्त को राव अभय सिंह चौक के निकट से गिरफ्तार कर लिया।
रिमांड के दौरान हुआ खुलासा:
पुलिस ने आरोपी का अदालत से चार दिन का रिमांड लिया था। आरोपी दीपक उर्फ दीपू पर पहले भी चोरी व लूट के मामले दर्ज है। रिमांड के दौरान आरोपी ने दिल्ली रोड के अतिरिक्त सनसिटी, नसियाजी रोड, धारूहेडा, बावल औद्योगिक क्षेत्र व भिवाड़ी औद्योगिक से मोबाइल छीनने की करीब 40 वारदात करना स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपी से छीने गए 14 मोबाइल व वारदात में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल बरामद कर ली।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह छीने गए मोबाइल के पासवर्ड तुड़वाने के बाद भरतपुर के गांव चांदपुर निवासी निसार को बेच देता था। निसार इन मोबाइल को भरतपुर ले जाकर अपने क्षेत्र में बेच देता था। पुलिस ने निसार को भी गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से छीने गए 8 मोबाइल बरामद कर लिए। निसार को मंगलवार को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और उनके अन्य साथियों के बारे में जानकारी हासिल कर उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।