Home शिक्षा Punjab Police SI admit card 2021: पंजाब पुलिस में सब इंस्पेक्टर भर्ती...

Punjab Police SI admit card 2021: पंजाब पुलिस में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी

64
0

Punjab Police SI admit card 2021: पंजाब पुलिस में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी

पंजाब पुलिस विभाग ने (Punjab Police department) सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। पंजाब पुलिस ने एसआई भर्ती के लिए प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर जारी किया गया है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने एसआई भर्ती के लिए आवेदन किया है, वे पंजाब पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार चाहें तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके भी कार्ड को डाउनलोड किया जा सकता है।

एसआई भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र ऐसे करें डाउनलोड

एसआई भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार पंजाब पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट http://punjabpolice.gov.in/ पर जाएं।इसके बाद होमपेज पर रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें। इसके बाद लॉगिन पर क्लिक करें और अपनी केंड्रेशियल्स दर्ज करें। इसके बाद अपने आवेदन की कुंजी संख्या/लॉग इन आईडी और पासवर्ड रखें। इसके बाद एडमिट कार्ड आपके सामने होगा। इसके बाद भविष्य के संदर्भ के लिए उसी की हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।

 

यह कंप्यूटर आधारित टेस्ट 17 अगस्त से शुरू होकर 24 अगस्त तक चलेगा। वहीं एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की आखिरी तारीख 24 अगस्त 2021 है। इसके अलावा कंप्यूटर आधारित टेस्ट में दो बहुविकल्पीय प्रश्न पत्र होते हैं। वहीं प्रश्न पत्र द्विभाषी होंगे इसके अनुसार, पंजाबी और अंग्रेजी भाषा दोनों में पूछे जाएंगे। वहीं गलत उत्तरों के लिए निगेटिव मार्किंग की जाएगी। वहीं कंप्यूटर आधारित टेस्ट प्रक्रिया का अंतिम सत्र पूरा होने पर आंसर-की पोर्टल पर उम्मीदवारों को उपलब्ध कराई जाएगी। इसके बाद आंसर-की पर आपत्ति मांगने के बाद और उसका निवारण करने के बाद फिर फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा। ऐसे में जो भी परीक्षार्थी इस परीक्षा के लिए शामिल होने वाले हैं, वे इस भर्ती प्रक्रिया से संबंधित ज्यादा डिटेल्स आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।

Source : jagran