हरियाणा सरकार में सहकारिता मंत्री डॉ.बनवारीलाल ने प्रदेशवासियों को गौवर्धन पर्व, विश्वकर्मा दिवस व भाई दूज की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार अंत्योदय की भावना से जन सेवा को समर्पित हो कार्य कर रही है। समाज के अंतिम व्यक्ति तक को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए विभागीय स्तर पर जनजागरूकता मुहिम चलाई जा रही है। सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल शुक्रवार को शहर के मोती चौक स्थित घण्टेश्वर मंदिर के सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का केदारनाथ धाम से लाइव प्रसारण सुनने उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि पर्वों के इस सीजन में देशहित की सोच को अग्रणी रखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने धार्मिक स्थली केदारनाथ से अपना शुभ संदेश देशवासियों के नाम दिया है। उन्होंने साथ ही देश के हर प्राणी के हित में प्रभु से सुखद स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। उन्होंने लाइव प्रसारण सुनने के बाद कहा कि आज केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से हर वर्ग के हितों को सुरक्षित रखने के अभूतपूर्व निर्णय लिए जा रहे हैं। समाज का कोई भी वर्ग सरकार की जनहितकारी योजनाओं का लाभ लेने से वंचित नहीं है।
उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से विकास योजनाओं के साथ ही मानवीय मूल्यों को सामने रखते हुए कदम उठाए जा रहे हैं और धार्मिक स्थली केदारनाथ से इस प्रकार त्यौहारों के पावन अवसर पर प्रधानमंत्री का देश हित में जुड़ना सार्थक पहलू है। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य का शुभारंभ धार्मिक परम्परा के साथ होता है जिससे सफलतम स्वरूप की संरचना का निर्माण होता है। धार्मिक मनोभाव के साथ जीवन में आगे बढ़ने का संदेश देते हुए युवा शक्ति को संस्कारवान बनाने में सरकार अपनी अतुलनीय योगदान दे रही है।
उन्होंने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा मुख्यमंत्री अंत्योदय उत्थान योजना के माध्यम से हर जरूरतमंद को योजना में शामिल करते हुए सहयोग दिया जा रहा है। सरकार का पूरा प्रयास है कि किसी भी रूप से कोई भी जरूरतमंद व पात्र व्यक्ति योजना का लाभ लेने से वंचित न रहे इसके लिए हर स्तर पर विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है।