- 18 जून को होगी जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक
- –27 परिवादों की होगी मौके पर सुनवाई: डीसी
रेवाड़ी, 16 जून। जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक शुक्रवार 18 जून को प्रात: 11 बजे बाल भवन रेवाडी में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री ओम प्रकाश यादव की अध्यक्षता में होगी। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने बताया कि इस बैठक में 27 परिवाद रखे जाएंगे, जिनमें पिछली बैठक के लम्बित 18 परिवाद व 9 नए परिवाद शामिल है।
उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी से संबंधित पांच परिवाद, उप निदेशक कृषि व अग्रणी जिला प्रबंधक पीएनबी रेवाडी, जिला नगर योजनाकार व जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक रेवाड़ी से संबंधित दो-दो परिवाद, अतिरिक्त उपायुक्त रेवाडी व उपमण्डल अधिकारी रेवाडी, जिला शिक्षा अधिकारी रेवाडी, जिला परिवहन अधिकारी, तहसीलदार रेवाडी, तहसीलदार कोसली व खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी नाहड़, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी रेवाडी, उपमण्डल अधिकारी ना. रेवाडी, जिला प्रबंधक सरल सेवा केन्द्र रेवाड़ी, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी खोल, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद रेवाडी, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी रेवाडी, कार्यकारी अभियंता डीएचबीवीएन कोसली, जिला कल्याण अधिकारी रेवाडी, कार्यकारी अभियंता हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण रेवाडी, जिला समाज कल्याण अधिकारी रेवाडी, तहसीलदार बावल से संबंधित एक-एक परिवाद रखे जाएंगे।