हाथरस में हुए गैंगरेप –हत्या मामले में पूरा देश आगबबूला है और यही मांग कर रहा है की दोषियों को जल्द से जल्द फांसी पर लटका दिया जाए . रेवाड़ी में भी विभिन्न सामाजिक संगठनों ने सरकार के खिलाफ रोष जाहिर करते हुए कहा की महिला अपराध को रोकने में सरकार फ़ैल हुई है. और हाथरस केस मामले में पुलिस ने मामले को दबाने का प्रयास किया है . लेकिन देश की जनता पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए लडती रहेगी . रेवाड़ी में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा की दोषियों को जल्द फांसी पर लटकाने के साथ साथ देशभर में जिला स्तर पर फास्ट ट्रेक कोर्ट बनाई जाए ताकि बाकी केसों में भी सभी पीड़ितों को जल्द न्याय मिल पाए .
वहीँ सर्व कर्मचारी संघ ने विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेजा है . साथ ही ये सवाल उठ रहा है की क्यों बेटियों को बचाने में नाकाम साबित हो रही है सरकार , क्यों समय रहते पुलिस नही लेती एक्शन . और आखिर कबतक ऐसे ही बेटियों के साथ दरिंदगी की जाती रहेगी. रेवाड़ी में हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान योगी सरकार को बर्खास्त करने की मांग भी गई. . और शाम को धारूहेड़ा , रेवाड़ी शहर और बावल में कैंटल मार्च निकालकर रोष जाहिर किया गया .