अपने कारनामों के कारण सुर्ख़ियों में रहने वाली नगर परिषद् रेवाड़ी ने पिछले कुछ दिनों से व्यापारियों की टेंशन बढ़ाई हुई है. लेकिन ये टेंशन व्यापारियों के लिए आफत तब बन गई जब बीती रात बारिश हुई. बारिश होने के कारण नगर परिषद् के निर्माणाधीन नाले से दुकानों की नीवं में पानी चला गया. जिसके कारण कहीं दूकान की दीवार में दरार आ गई और तो कहीं दूकान के बेसमेंट में पानी घुसने से सामान ख़राब हो गया. दुकानदारों ने कहा कि नगर परिषद् ने नाले के निर्माण के लिए काम फैलाकर छोड़ दिया. जिसे पूरा करने में देरी की जा रही है. और नगर परिषद् कि इस अनदेखी के कारण खामियाजा व्यापारियों को भुगतना पड़ रहा है.
आपको बता दें कि पानी की निकासी के लिए नगर परिषद् शहर के मुख्य बाजार घंटेश्वर मंदिर मोती चौक के आस-पास नाले का निर्माण करा रही है. रोड के दोनों साइड नाले का निर्माण किया जा रहा है. दुकानदारों ने कहा कि वो नगर परिषद् के अधिकारीयों को पहले बोल रहे है कि निर्माण कार्य को जल्द कराएं , लेकिन अधिकारीयों ने सुनवाई नहीं की और आज हालात बिगड़ गए. दूकानदार परेशान है और उन्हें डर है कि कहीं दूकान गिर ना जाएँ.
नगर परिषद् के ईओ का कहना है कि उन्हें जैसे ही सुचना मिल रही है वो अपनी टीम मौके पर भेज रहे है. उन्होंने ठेकेदार को निर्देश दिए है कि पूरी एतिहात के साथ काम जल्द पूरा करें. साथ ही दुकान गिरने की संभवनाओं पर कहा कि उन्हें इंजिनियर की टीम ने मौके का जायजा लिया है. दुर्घटना होने की संभवना नहीं है.