Home रेवाड़ी बावल औद्योगिक क्षेत्र के पानी का शुद्धिकरण उपरांत प्रयोग के लिए कार्य...

बावल औद्योगिक क्षेत्र के पानी का शुद्धिकरण उपरांत प्रयोग के लिए कार्य योजना तैयार करें अधिकारी : डीसी

78
0

डीसी यशेंद्र सिंह ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र बावल में बेकार पानी का शुद्धिकरण उपरांत सदुपयोग किया जाए, इसको लेकर पानी के नमूने लेकर सीसीयू के क्षेत्रीय केंद्र में जांच कराई जाए,जिससे पानी की गुणवता का पता चल सके। उन्होंने कहा कि पानी प्रकृति की अनमोल देन है,पानी के महत्व को लेकर उसका विभिन्न माध्यमों से सदुपयोग हो सके,इसके लिए एक सप्ताह में विशेष कार्ययोजना तैयार की जाए ताकि आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा सके।
 

बैठक के दौरान सिंचाई,मत्स्य,बागवानी,वन,कृषि एवं किसान कल्याण,प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड,आरआरएस,जनस्वास्थ्य सहित अनेक विभागों के अधिकारियों से पानी के समुचित उपयोग को लेकर विस्तृत जानकारी भी ली। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों से पानी के शुद्धिकरण उपरांत कृषि कार्यों में प्रयोग पर सुझाव लिए। उन्होंने कहा कि पानी की रिसाईकिल उपरांत ग्रीन बैल्ट में उपयोग पर भी बल दिया और कहा कि एचएसआईडीसी अधिकारी आरसीसीसीआई के सहयोग से अन्य औद्योगिक इकाईयों से पानी के उपयोग को लेकर समन्वय स्थापित करते हुए जरूरी कदम उठाए।
 

 बावल स्थित एचएसआईडीसी सीईटीपी प्लांट का निरीक्षण करते डीसी यशेन्द्र सिंह।

सीईटीपी प्लांट का अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण
 डीसी यशेंद्र सिंह ने बैठक उपरांत अधिकारियों के साथ आईएमटी बावल में सीईटीपी प्लांट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने  जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से वेस्ट वाटर के शुद्धिकरण की प्रक्रिया जानी। पब्लिक हेल्थ विभाग के अधीक्षण अभियंता संजीव दूहन और कार्यकारी अभियंता विनय प्रकाश चौहान ने बताया कि पानी को दो विधियों कैमिकल और बाईलोजिकल विधियों के माध्यम से ट्रीट किया जा रहा है,जिसके उपरांत पानी को प्रयोग में लाया जाता है। डीसी ने प्लांट में बाकायदा पानी के शुद्धिकरण प्रक्रिया को स्क्रीन पर देखते हुए भी अवलोकन किया।