बीएसएफ (BSF) में भर्ती होकर देश की सुरक्षा में सेंध लगाने का प्रयास कर रहे एक युवक को बीएसएफ (BSF) विजिलेंस टीम ने काबू किया है। आरोपी युवक एक अभ्यर्थी के स्थान पर बीएसएफ (BSF) के ASI पद की परीक्षा दे रहा था। विजिलेंस अधिकारियों ने बादशाहपुर थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, BSF के डिप्टी कमांडेंट अमित कुमार ने बताया कि 28 नवंबर को BSF की ग्रुप सी में AAM (ASI) Avionics, AAM (ASI) Mechanical and ARM (ASI) Avionics in BSF Air wing-2021 पद के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन बेगमपुर खटोला के लेडी फ्लोरेंस पब्लिक स्कूल में किया गया था।
इस दौरान BSF विजिलेंस टीम ने यहां जांच के दौरान हिसार निवासी प्रतीक कुमार को पकड़ा। प्रतीक कुमार एक कैंडिडेट कपिल कुमार के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। इस पर उसे काबू कर पुलिस में शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।