निगम के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पोस्टपेड उपभोक्ता अपने मीटर को प्रीपेड मीटर में कन्वर्ट करा सकते हैं, जिसके लिए उन्हें अपने मोबाइल में स्मार्ट मीटर मोबाइल एप डाउनलोड करनी होगी। इसके लिए उपभोक्ता 1912 पर कॉल भी कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि प्रीपेड स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को बिजली बिल पर 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इसके अलावा दैनिक बिजली खपत को उपभोक्ता स्वयं मॉनिटर कर सकता है, क्रेडिट बैलेंस पर दैनिक अलर्ट, सरकारी अवकाश पर कोई बिजली कटौती नहीं, अपनी ऊर्जा जरूरतों को कुशलतापूर्वक मैनेज करके कार्बन फुटप्रिंट को कम कर सकते हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं को काफी सुविधा मिलेगी, जिसमें वह खुद स्मार्ट मीटर की मदद से बिजली की खपत की निगरानी कर सकते हैं और उसका विश्लेषण भी कर सकते हैं। बिजली उपभोक्ता 1912 पर कॉल करके अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।