जानकारी के मुताबिक झज्जर स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली थी कि कुछ लोग गर्भ (Pregnancy) में लिंग जाँच (gender check) करके बेटियों का कोख में ही क़त्ल करने का सौदा करते है. जिसके बाद झज्जर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जाल पिछाया और एक डिकॉय गर्भवती (pregnant) महिला के लिंग जाँच (gender check) करने का दलाल से सौदा किया. जिस दलाल ने डिकॉय महिला को रेवाड़ी बस स्टैंड बुलाया. जिसके बाद झज्जर टीम ने रेवाड़ी जिला उपायुक्त से संपर्क किया और डीसी के निर्देश पर रेवाड़ी जिले की टीम भी एक्टिव हो गई.
वहीँ दलाल डिकॉय गर्भवती (pregnant) महिला को रेलवे चौक के पास एक निजी अस्पताल में लेकर पहुँचा और डॉक्टर से महिला की पर्ची बनवाई. जिसे पर्ची के आधार पर महिला का कानोड़ गेट स्थित एक अल्ट्रासाउंड सेंटर में अल्ट्रासाउंड भी कराया गया. जैसे ही महिला बाहर आई तो सड़क पर खड़े दलाल ने कहा कि लड़का पैदा होगा कुआं पूजन की तैयारी करें. जिसके बाद पहले से तैयार खड़ी टीम ने दो दलालों को मौके से काबू कर लिया. जिनके पास से 60 हजार रूपए भी बरामद किये गए है.
पकड़े गए दलाल में एक लैब टेक्निसियन है और दोनों रेवाड़ी जिले के ही रहने वाले है. आरोपी पवन रेवाड़ी शहर और वेदप्रकाश नाम का आरोपी बावल का रहने वाला है. जिसके बाद अस्पताल और अल्ट्रासाउंड सेंटर की भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जाँच की. जाँच में अस्पताल और अल्ट्रासाउंड सेंटर की कोई खामी नहीं पाई गई. इस मामले में स्वास्थ्य विभाग ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है और सिटी पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दी है.
थाना शहर पुलिस ने शिकायत के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ पीसी पीएनडीटी एक्ट और धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि इस गिरोह में उनके साथ कौन-कौन लोग शामिल है और कब से लिंग जाँच (gender check) के नाम पर लोगों को शिकार बनाया जा रहा है.