रेवाड़ी पुलिस की गिरफ्त में खड़ा ये शख्स देखने में भले भोलाभाला लग रहा है. लेकिन इसके भीतर वो अपराधी छिपा है. जिसने अपने माता –पिता को ही मौत के घाट उतार दिया और पुलिस को भी गुमराह करने के लिए वारदात की नई कहानी बना सबके सामने पेश की. लेकिन रेवाड़ी पुलिस ने वारदात की असल कहानी से पर्दा उठा दिया है.
आपको बता दें कि एक जून को बावल थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि बावल के गाँव खुरमपुर में सुशीला नाम की 40 वर्षीय महिला की हत्या कर दी गई है. जिसका शव खून से लथपथ अर्धनग्न अवस्था में घर के भीतर ही पड़ा हुआ है. महिला के बेटे ने पुलिस को शिकायत देकर कहा था कि ड्यूटी करके जब रात करीबन 11 बजे वो घर पहुंचा तो उसकी माँ जमीन पर पड़ी हुई थी और तीन लोग घर के अंदर मौजूद थे. जिन्होंने उसपर भी हमला करने को कोशिश की थी.
इस मामले में पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जाँच शुरू की और शक की सुई सबसे पहले महिला के बेटे जोगिन्द्र पर ही गई. लेकिन पुलिस ने जल्दबाजी ना करते हुए जोगिन्द्र द्वारा दी गई शिकायत पर मामले की जाँच की. तो ऐसा कोई सबूत सामने नहीं आया कि घर के अंदर तीन लोग मौजूद थे जिन्होंने हत्या की वारदात को अंजाम दिया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी बेटे से ही सख्ती से पूछताछ की और बेटे ने अपनी गुनाहों का भी चिठ्ठा पुलिस के सामने खोल दिया.
झगड़ा बना मौत की वजह
पुलिस जाँच में सामने आया कि अक्सर दोनों माँ बेटे के बीच घर खर्च और काम को लेकर कहासुनी होती थी. एक जून की सुबह भी दोनों माँ बेटे में कहासुनी हुई थी और जिसके बाद शाम को जोगेन्द्र घर पहुँचा. जिसने हथौड़े से अपनी माँ के सिर में वार किया और फिर गला दबाकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी बेटा इतना शातिर है कि उसने पुलिस को गुमराह करने के लिए माँ के शरीर से कपड़े उतार दिये और घटना स्थल पर पानी डाल दिया.
आरोपी बेटे से पूछताछ में हत्या का एक ओर राज भी खुल गया. जो शायद कभी बाहर नहीं आता. पुलिस के मुताबिक आरोपी जोगेन्द्र के पिता रामनिवास ने दो शादी की थी पहली पत्नी के एक बेटा – एक बेटी है. और दूसरी पत्नी सुशीला के जोगिन्द्र और तीन बेटियां है. जोगेन्द्र को छोड़कर बाकी सभी की शादी हो चुकी थी. जोगेन्द्र का पिता रामनिवास की 9 अप्रैल को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. जिसके शव का अंतिम संस्कार बिना पुलिस कार्रवाई के कर दिया गया था.
पिता की हत्या का खुला राज
लेकिन अब जब पुलिस माँ की हत्या की तफ्तीश कर रही थी तो पिता की हत्या का राज भी खुल गया. पुलिस के मुताबिक आरोपी बेटे जोगिन्द्र ने अपनी माँ सुशीला के साथ मिलकर पिता की गला घोटकर हत्या की थी. पिता की हत्या की वजह ये थी की पिता शराब पिता था और बुरा भला कहता था. उस वक्त कोई पुलिस शिकायत नहीं हुई थी और बिना पुलिस कार्रवाई के अंतिम संस्कार कर दिया गया था. लेकिन अब दोनों हत्याओं का राज पुलिस ने खोल दिया है.