स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देहव्यापार के धंधे पर कार्रवाई करते हुए रेवाड़ी पुलिस ने आज फिर रेवाड़ी शहर के राजेश पायलेट चौक स्थित न्यू टाइप स्पा सेंटर पर रेड की है. जहाँ से तीन लड़कियों सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. आपको बता दें कि वर्ष 2015 से यहाँ स्पा सेंटर चलाया जा रहा था. पुलिस ने स्पा सेंटर संचालक के खिलाफ भी केस दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक गढ़ी बोलनी रोड़ स्थित राजेश पायलेट चौक के पास एक दूकान के फस्ट फ्लोर पर न्यू टाइप स्पा सेंटर चलाया जा रहा था. इस स्पा सेंटर पर किसी तरह का नाम का बोर्ड नहीं लगाया गया था. पुलिस को सूचना मिली थी कि इस जगह पर बोडी मजाज की आड़ में जिस्म का धंधा किया जाता है. जिस सूचना के आधार पर आईपीएस जसलीन कौर यूटी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया.
जिसके बाद पुलिस ने फर्जी ग्राहक बना कर स्पा सेंटर पर भेजा। फर्जी ग्राहक का इशारा मिलते ही पुलिस ने मौके पर दबिश दी। पुलिस को स्पा सेंटर में युवक-युवती आपत्तिजनक हालत में मिले। पुलिस ने मौके से एक लड़के व तीन लड़कियों को काबू कर लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान जयपुर के वैशाली नगर निवासी राम सिंह के रूप में हुई है।
यहां पर वर्ष 2015 से स्पा सेंटर चलाया जा रहा था। भवन मालिक कृष्णा नगर निवासी सत्येंद्र व लोकेश है और उत्तर प्रदेश निवासी दिनेश स्पा सेंटर चला रहा था। पुलिस ने सभी के खिलाफ देह व्यापार सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। यहाँ आपको बता दें कि कुछ दिन पहले भी पुलिस ने धारूहेड़ा चुंगी स्थित एक स्पा सेंटर पर रेड की थी. जहाँ से 10 लड़कियों सहित 15 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था .