फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने के मामले में कसौला थाना पुलिस ने तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान रेवाडी के झज्जर रोड गोविंदपुरा निवासी तेज सिंह उर्फ हैप्पी के रूप में हुई है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा जन्म प्रमाण पत्र की जांच की गई तो इसके फर्जी होने का पता लगा था। जन्म प्रमाणपत्र जारी करने वाले रजिस्ट्रार ने पुलिस को शिकायत देकर आरोपी के सतबीर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
जांचकर्ता ने बताया कि गांव माजरी दूदा निवासी सतबीर सिंह का जन्म प्रमाण पत्र जांच के लिए कसौला स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राप्त हुआ था। प्रमाण पत्र में सतबीर सिंह का जन्म 15 अगस्त 1969 दिखाया गया था और जारी होने की तिथि तीन सितंबर 1969 दर्ज थी। जन्म प्रमाण पत्र पर सब रजिस्ट्रार की मुहर भी लगी हुई थी। कसौला स्थित पीएचसी में वर्ष 2005 से जन्म प्रमाण पत्र जारी होने शुरू हुए थे। जांच के लिए प्रमाण पत्र को रेवाड़ी नागरिक अस्पताल कार्यालय में भेजा गया था। जांच में इस तिथि और रजिस्ट्रेशन नंबर से कोई प्रमाण-पत्र जारी नहीं हुआ था। रजिस्ट्रार ने मामले की शिकायत पर पुलिस को दी थी।
कसौला थाना पुलिस ने आरोपी सतबीर सिंह के खिलाफ फर्जीवाड़ा करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। मामले में आरोपी सतबीर सिंह तथा साइबर कैफे संचालक कृष्ण को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने सोमवार को मामले में तीसरे आरोपी रेवाडी के झज्जर रोड गोविंदपुरा निवासी तेज सिंह उर्फ हैप्पी को गिरफ्तार किया है। आरोपी तेज सिंह उर्फ हैप्पी शहर में प्रिंटिंग प्रैस का काम करता है तथा तेज सिंह उर्फ हैप्पी ने अपनी प्रिंटिंग प्रैस मशीन से फर्जी जन्म प्रमाण पत्र तैयार करके प्रिंट किया था। आरोपी को आज अदालत में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया।