Rewari: बावल पुलिस ने गाँव खेड़ा मुरार निवासी विनय कुमार उर्फ अनुज, अनिल, गाँव टिकला निवासी वीरपाल व बावल के आनन्द नगर वार्ड नम्बर 12 निवासी संदीप उर्फ बड्डा को गिरफ्तार किया है। बता दें कि बावल निवासी धर्मबीर ने शिकायत में बताया था कि उसने बावल के छोटूराम चौक पर मिल्ली बेकरी के नाम से दुकान की हुई है। एक अगस्त को 40-50 लड़के मुंह पर कपड़ा बांधकर हाथों में लाठी-डंडे हथियार लेकर आयें, जिनमें से दर्जनभर लड़कों ने दुकान में घुसकर लुटपाट, तोड़फोड़ और मारपीट शुरू कर दी। इस मामले में बावल थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने मामले की जांच करते हुये वीरवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
खोल थाना क्षेत्र के गाँव धवाना का मामले मे 5 आरोपी गिरफ्तार
इसी तरह से खोल थाना क्षेत्र के गाँव धवाना (Rewari) में मारपीट कर झुग्गी झोपड़ी जलाने के आरोप में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गाँव खोल निवासी बलराम उर्फ काकु, सचिन, राजबीर, बजरग उर्फ रैन्चो, भूपेन्द्र उर्फ के.डी. को गिरफ्तार किया है।
इस मामले में उतर प्रदेश के थाना सदर बाजार शाहजांपुर के मोहल्ला खीरनीबाग हाल गावं धवाना निवासी अब्दुल लतीफ ने अपनी शिकायत में बताया कि उनके दो परिवार गाँव धवाना के ईश्वर फौजी के खेत लेकर खेतीबाडी करते है। एक अगस्त को 10-12 मोटरसाईकिलो पर 20-25 व्यक्ति सवार होकर आए, सभी ने कपड़ो से मुंह बाँध रखा था। जिन्होने उनके साथ मारपीट की और झोपडी पर आग लगी दी। इस घटना में उसकी तीन झोपडिया व 1 मोटरसाईकिल व काफी सामान जल कर राख हो गया।
दोनों मामलों में 9 आरोपी गिरफ्तार
दोनों मामलों में पुलिस ने कार्रवाई करते हुये 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को अदालत में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। ताकि इस घटना में शामिल बाकी आरोपियों के बारे में पूछताछ करके उन्हे भी गिरफ्तार किया जा सकें।
जिले मे धारा 144 लागू
पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण ने कहा है कि हिंसा करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जायेगा। आपको बता दें कि जिलाधीश मोहम्मद इमरान रजा ने जिले में धारा 144 लागू की हुई है। सोशल मीडिया पर भड़काऊ बयानबाजी करने वालों पर भी निगरानी रखी जा रही है। ताकि कोई भी कानून व्यवस्था ख़राब ना करें।
नूह हिंसा में अबतक 102 एफआईआर दर्ज
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नूह हिंसा में अबतक अलग –अलग थानों में 102 एफआईआर दर्ज की जा चुकी है और 202 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जबकि 80 लोगों को हिरासत में लिया गया है। गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि ‘‘निर्दोष को सजा न मिलें और दोषी न छूटे’’, इस सिद्धांत पर पुलिस कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि एक भी दोषी को छोडा नहीं जाएगा।
विज ने कहा कि सोशल मीडिया की निगरानी व स्कैनिंग के लिए गृह विभाग के विशेष सचिव की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें आईटी सेल से भी अधिकारी को लिया गया हैं। जो सोशल मीडिया को स्कैन करेगी। उन्होंने कहा कि यदि सोशल मीडिया पर कुछ लोगों द्वारा भड़काऊ पोस्टों को डाला गया होगा तो उन पर कार्यवाही की जाएगी।