गर्भ में लिंग जाँच करा भ्रूण हत्या का काला धंधा फलफूल रहा है. पीएनडीटी की टीम लगातार ऐसे लोगो के खिलाफ कार्रवाई भी कर रही है. लेकिन कोख के कातिल बेटियों का गला घोटने में लगे है. रेवाड़ी जिले के ऐसे दो संदिग्ध अल्ट्रासाउंड पर स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने कार्रवाई की है. जहाँ से लिंग जाँच कराने की सूचनाएं सामने आ रही थी . रेवाड़ी के के.लाल अल्ट्रासाउंड पर गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग ने छापेमारी की है . वहीँ कोसली के डॉ गर्ग अल्ट्रासाउंड पर नारनौल स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी की है.
दोनों ही मामलों में अभी साफ़तौर पर नहीं कहा जा सकता कि क्या इन्ही सेंटरों पर लिंग जाँच किया जाता था या इन सेंटर्स पर काम करने वाला कोई कर्मचारी लिंग जाँच गिरोह का सदस्य था. कोसली के डॉ गर्ग अल्ट्रासाउंड सेंटर नारनौल पीएनडीटी की टीम ने रेड कर बताया है कि काफी समय से उन्हें शिकायत मिल थी थी कि कोसली में लिंग जाँच कराया जाता है. जिसके बाद एक डीकॉय पेशेंट बनाया गया और 70 हजार में लिंग जाँच करने का सौदा तय हुआ . इस मामले में विभाग ने क्या कार्रवाई की है वो कार्रवाई उसकी जानकारी अभी स्वास्थ्य विभाग ने जारी नहीं की है.
वहीँ रेवाड़ी शहर के के.लाल अल्ट्रासाउंड सेंटर पर गुरुग्राम की पीएनडीटी की टीम पहुँची है. जहाँ रेवाड़ी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल के डॉक्टर्स भी मौके पर पहुंचे है. ऐसे में क्या यहाँ निकलकर सामने आता है, उसकी जाँच भी स्वास्थ्य विभाग ने जारी नहीं की है . लेकिन इतना जरुर है कि लिंग जाँच मामले में इस अल्ट्रासाउंड सेंटर पर रेड की गई है.