आजादी अमृत महोत्सव की श्रंखला में ग्रामीण विकास मंत्रालय के तत्वावधान में मंगलवार, 31 मई को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद जिलास्तरीय कार्यक्रम में वेबकास्ट के माध्यम से करेंगे। रेवाड़ी जिला मुख्यालय स्थित केएलपी कालेज सभागार में जिलास्तरीय कार्यक्रम में हरियाणा के सहकारिता मंत्री डा.बनवारी लाल बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों के मद्देनजर एडीसी सुरेंद्र सिंह ने संबंधित विभागाध्यक्षों के साथ केएलपी कालेज परिसर का दौरा किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इससे पूर्व उन्होंने अपने कार्यालय में बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
एडीसी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 31 मई की सुबह 9 बजे से केंद्र सरकार की ओर से लागू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ सीधा संवाद करेंगे तथा पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को 11वीं किश्त का हस्तान्तरण भी करेंगे।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन एवं अमरूत योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि स्कीम, वन नेशन वन राशन कार्ड, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना तथा आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और प्रधानमंत्री मुद्रा योजना को शामिल किया गया है।
इस अवसर पर जिला परिषद सीईओ रविंद्र यादव, एसडीएम सिदार्थ दहिया, सीटीएम देवेंद्र शर्मा सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारीगण मौजूद रहे।