प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को 8.5 करोड़ किसानों के खातों में 17,000 करोड़ रुपये की पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) की छठी किस्त जारी की. यह किस्त तत्काल किसानों (Farmers) के खातों में ट्रांसफर की गई. इससे 8.5 करोड़ किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपये पहुंचे. बता दें कि इस स्कीम के तहत अब तक देश के 10 करोड़ 31 लाख 71 हजार किसानों के बैंक अकाउंट में मदद भेजी जा चुकी है. अगर अब तक आपके खाते में ये रकम नहीं पहुंची है तो तुरंत रजिस्ट्रेशन करा लें. इससे आपके बैंक खाते में हर साल 6,000 रुपये पहुंचेंगे.
पीएम किसान के तहत तीन किस्तों में ट्रांसफर की जाती है रकम
पीएम मोदी ने इस साल यह दूसरी किस्त जारी की थी. उन्होंने 2,000 रुपये की पहली किस्त अप्रैल 2020 में जारी की थी. देश के किसानों को योजना के तहत हर साल मिलने वाले 6,000 रुपये तीन किस्तों में सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किए जाते हैं. यह किस्तें हर साल अप्रैल, अगस्त और दिसंबर में ट्रांसफर की जाती हैं. अगर आप किसान हैं और इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है तो तत्काल पीएम किसान योजना के तहत अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कराकर फायदा उठा सकते हैं. योजना के तहत 2 हेक्टेयर तक की कृषि भूमि वाले देश के सभी छोटे और सीमांत किसानों को केंद्र सरकार की ओर से सालाना 6,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जा रही है.
Amazon Freedom Sale 2020: स्मार्टफोन से लेकर अन्य प्रोडक्ट पर मिल रहे हैं बेहतरीन डील्स और ऑफर्स …क्लिक करें ..
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने से पहले अपने पास मौजूद जरूरी दस्तावेजों की जांच कर लें. योजना के तहत अपना रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपके पास जमीन के कागज, आधार कार्ड, बैंक अकाउंट, ऐड्रेस प्रूफ और पासपोर्ट साइज फोटो होने चाहिए. इसके बाद आपको पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाना होगा, जहां दाईं ओर नीचे की तरफ न्यू रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिखेगा. इस पर क्लिक करने पर नया पेज खुल जाएगा. इसमें आपका आधार नंबर मांगा जाएगा. आधार नंबर डालने पर योजना का रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा
कोई समस्या होने पर पीएम किसान हेलपलाइन पर करें फोन
रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियां भरें. इसमें आपके राज्य, जिले, ब्लॉक, गांव की जानकारी मांगी जाएगी. आपको अपना नाम, जेंडर, कैटेगरी, आधार कार्ड की जानकारी, बैंक अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड, ऐड्रेस, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि भरनी होगी. ये योजना सिर्फ किसानों के लिए है, इसलिए आपको अपने खेत की जानकारी भी उपलब्ध करानी होगी. इसमें सर्वे या खाता नंबर, खसरा नंबर, जमीन की माप बतानी होगी. ये सभी जानकारियां भरने के बाद Save ऑप्शन पर क्लिक करें. फॉर्म सब्मिट करने के बाद अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं. कोई समस्या होने पर पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 पर फोन कर जानकारी मांग सकते हैं.
कॉपी : न्यूज18