Railway station renovation: गुरुग्राम, रेवाड़ी, पटौदी के रेलवे स्टेशन नवीनीकरण योजना का शुभारंभ जल्द ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इन रेलवे स्टेशनों पर करोड़ों रुपए खर्च कर यात्रियों के बैठने की व्यवस्था, ट्रेन डिस्प्ले, फुटओवर ब्रिज वेटिंग रूम आदि का निर्माण किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत ने बताया कि बुधवार को उन्होंने संसद भवन कार्यालय में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की और क्षेत्र की विभिन्न मांगों से उन्हें अवगत करवाया।
रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर वाशिंग लाइन की स्थापना
राव ने रेल मंत्री से रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर वाशिंग लाइन की स्थापना करने की पुरानी मांग से अवगत करवाया। रेल मंत्री ने कहा कि रेवाड़ी रेलवे स्टेशन बड़ा जंक्शन है यहां पर वाशिंग लाइन बननी चाहिए। उन्होंने आश्वस्त किया कि जल्द ही रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर वाशिंग लाइन की स्थापना की जाएगी।
इतने करोड़ रुपए होंगे रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण (Railway station renovation) पर खर्च
रेलवे मंत्री ने बताया कि गुरुग्राम रेलवे स्टेशन (Railway station renovation) पर प्रथम चरण में करीब 200 करोड़ रुपए, पटौदी रेलवे स्टेशन पर करीब 7 करोड़ रुपए, रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर करीब ₹12 करोड़ रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण पर खर्च किए जा रहे हैं। इन स्टेशनों के नवीनीकरण (Railway station renovation)से यात्रियों को स्टेशनों पर अनेक सुविधाएं प्राप्त होंगी और अनेक स्टेशनों पर दूसरी एंट्री से भी रेलवे स्टेशन पर प्रवेश मिल सकेगा।
पातली में बनाया जा रहा फुटओवर ब्रिज
रेल मंत्री से मुलाकात के दौरान राव ने पातली में बनने वाले फुटओवर ब्रिज के बार-बार टेंडर कैंसिल होने के बारे में रेल मंत्री को अवगत करवाते हुए बताया कि पातली में रेलवे की योजना के अनुसार स्टेशन से स्टेशन फुटओवर ब्रिज बनाया जा रहा है, जिसे स्टेशन के बाहर से दूसरी ओर के बाहरी छोर तक कनेक्ट करने की आवश्यकता है जिसे मंजूर किया जाए। रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे की योजना के अनुसार रेलवे स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज का निर्माण एक बाहरी छोर से दूसरे बाहरी छोर तक किया जा रहा है।
उन्होंने उपस्थित रेलवे अधिकारी को निर्देश दिया कि पातली फुट ओवरब्रिज का निर्माण बाहरी छोर से दूसरे बाहरी छोर तक होना चाहिए। राव ने रेल मंत्री से कहा कि फाटक संख्या 22 चौमा फाटक पर ओवरब्रिज का कार्य जल्द शुरू करने के निर्देश अधिकारियों को दिए जाएं।
दैनिक रेल यात्रियों को होगा फायदा
केंद्रीय राज्यमंत्री इंद्रजीत ने रेवाड़ी, गुरुग्राम, पटौदी रेलवे स्टेशन पर यात्री ट्रेनों के ठहराव की मांग करते हुए रेल मंत्री को अवगत करवाया की अनेक ट्रेनों का स्टॉपेज इन स्टेशनों पर होना चाहिए, ताकि दैनिक रेल यात्रियों को अधिक से अधिक लाभ हो सके। फरुखनगर दैनिक रेल यात्रियों की मांग से अवगत करवाते हुए राव ने रेल मंत्री को बताया कि कोविड के दौरान गढ़ी हरसरू से फरुखनगर- दिल्ली रूट पर चलने वाली डेमू रेल को बंद कर दिया गया था जिसे आज तक शुरू नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि यात्रियों की मांग को देखते हुए उसे जल्द से जल्द शुरू किया जाए।
रेल मंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश
राव ने गढ़ी हरसरू रेलवे स्टेशन के समीप अंडरपास व फुट ओवर ब्रिज बनाने, भीमगढ़ खेड़ी के पास फुट ओवरब्रिज बनाने की जन आवाज को भी रेल मंत्री के समक्ष उठाया। रेल मंत्री ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि राव इंद्रजीत द्वारा उठाई गई मांगों पर जल्द से जल्द रिपोर्ट उन्हें पेश की जाए।