Home रेवाड़ी रेवाड़ी में भी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को दिलाई शपथ, जिला के 18 वार्ड...

रेवाड़ी में भी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को दिलाई शपथ, जिला के 18 वार्ड पार्षदों सहित ब्लॉक समिति, सरपंच और पंचों को दिलाई शपथ

73
0

बता दें कि रेवाड़ी जिले के 18 वार्ड, 143 पंचायत सदस्य , 365 ग्राम पंचायत और पंच पदों पर नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने शपथ ली है. जिला उपायुक्त ने अशोक गर्ग ने कहा है कि सभी जनप्रतिनिधि ईमानदारी से जनता का पैसा पंचायत के विकास कार्यों में लगाए. जो शपथ ली है उसका निर्वहन भी करें.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीडियो कांफ्रैंस के माध्यम से पंचायती राज संस्थाओं के नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव बहुत बड़े चुनाव होते हैं, जो पूरी व्यवस्था को जोड़ने का काम करते हैं। लोकतंत्र का प्राथमिक चरण पंचायती राज से शुरू होता है। पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव शांति पूर्ण संपन्न हुए हैं। यह हम सबके लिए बहुत बड़ी बात है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में एक समान विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास और सबका प्रयास के दृष्टिगत समूचित विकास के लिए सरकार ने चिरायु योजना, वेलनेस सेंटर, निरोगी हरियाणा, परिवार पहचान पत्र, ग्राम संरक्षक तथा अन्य जनहित की योजनाओं की शुरूआत की है, जो व्यवस्था को और बेहत्तर बनाने में सहायक सिद्ध हो रही है।
जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं की शपथ ग्रहण कार्यक्रम के अंतर्गत एडीसी स्वप्निल रविन्द्र पाटिल ने रेवाड़ी पंचायत समिति, डीएमसी डॉ सुभिता ढ़ाका ने डहीना पंचायत समिति, एसडीएम होशियार सिंह ने जाटूसाना पंचायत समिति, एसडीएम बावल संजीव कुमार ने पंचायत समिति बावल, एसडीएम कोसली जय प्रकाश ने पंचायत समिति नाहड़, नगराधीश देवेन्द्र शर्मा ने पंचायत समिति खोल, डीआरओ राजेश कुमार ने धारूहेड़ा पंचायत समिति के नवनिर्वाचित सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई। वहीं एडीजीपी एम रवि किरण ने ग्राम पंचायत खरखड़ा, पूर्व उपायुक्त रेवाड़ी यशेन्द्र सिंह आईएएस ने ग्राम पंचायत मसानी, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने गांव पंचायत देवलावास में नवनिर्वाचित पंच व सरपंच को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसी प्रकार जिले के सभी गांवों में नवनिर्वाचित पंच व सरपंचों को उनके ही गांव में पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

साथ ही रेवाड़ी पहुंचे चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने कहा कि सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों दिलाई गई है. जिन पंचायतों से शैक्षिण योग्यता और फेक सर्टिफिकेट की शिकायतें आई है. उनकी जाँच सबंधित जिला उपायुक्तों को भेजी गई है. जाँच के बाद ही आगामी एक्शन लिया जाएगा.