Home रेवाड़ी ई-खरीद पोर्टल पर शेड्यूल फिक्स करें किसान : एसडीएम

ई-खरीद पोर्टल पर शेड्यूल फिक्स करें किसान : एसडीएम

60
0

रेवाड़ी जिले में बारिश का दौर जारी है. बारिश के कारण किसानों की आवक को नुकसान ना हो इसके लिए अनाज मंडी में दो दिन की छुटियाँ पहले से ही घोषित कर दी गई थी. मार्केट कमेटी कोसली के प्रशासक एवं एसडीएम जय प्रकाश ने यह जानकारी देते हुए बताया कि किसान फसल खरीद को लेकर विभाग के पोर्टल ईखरीद डॉट हरियाणा डॉट जीओवी डॉट इन (मंडी वाइज) पर अपना शेड्यूल फिक्स कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि उपमंडल में जारी खरीफ सीजन की फसलों की खरीद को लेकर किसान अपनी सुविधा अनुसार मंडी में उपज लेकर आ सकते है। उन्होंने बताया कि पोर्टल पर शेड्यूल फिक्स कर मंडी में फसल लेकर आने से मंडियों में फसलों की खरीद भी सुचारू रूप से जारी रहेगी और किसानों को भी सुविधा मिलेगी।