सोशल मिडिया पर कई दिनों से पिटबुल डॉग के हमले की विडियो और ख़बरें सामने आ रही है. पिटबुल द्वारा किये गए हमले में तो एक महिला की जान ही चली जाती है. पिटबुल डॉग के हमले का एक ऐसा ही मामला रेवाड़ी से सामने आया है जिसमे पिटबुल डॉग ने दो बच्चों और एक बुजुर्ग महिला को काट लिया है. जिसमे महिला को बुरी तरह जख्मी कर दिया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घायल बुजुर्ग महिला गीता देवी ने बताया कि वह रेवाड़ी जिले के गांव बालियर खुर्द की निवासी है. उनके परिवार में ही एक सदस्य ने कुछ समय पहले पिटबुल डॉग खरीदा था, जिसके वह घर में रखता है. शुक्रवार की शाम को पिटबुल ने घर के अंदर खेल रहे परिवार के दो मासूम बच्चों को काट लिया.
जैसे ही बुजुर्ग गीता देवी बच्चों को बचाने पहुंची पिटबुल ने उस पर भी अटैक कर दिया और उनके एक पैर को बुरी तरह से जख्मी कर दिया. घायल बुजुर्ग महिला की आवाज सुनकर परिवार व आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और लोगों ने लाठी-डंडों की मदद से बुजुर्ग महिला को पिटबुल से छुड़ाया. बाद में बुरी तरह जख्मी हुई महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया.