Home रेवाड़ी तराजू-बाट की जांच व सत्यापन नहीं करवाने पर लगेगा दस हजार तक...

तराजू-बाट की जांच व सत्यापन नहीं करवाने पर लगेगा दस हजार तक जुर्माना

75
0

विधिक माप विज्ञान विभाग द्वारा उपभोक्ताओं के अधिकारों की सुरक्षा के लिए के समय-समय पर मापतोल जांच अभियान चलाकर व्यापारियों के तराजू-बाट की जांच व सत्यापन का कार्य किया जाता है।
 डीसी यशेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार संबधित विभाग की ओर से चलाए जा रहे इस विशेष अभियान में व्यापारिक प्रतिष्ठïनों पर टीम पहुंचकर जांच कर रही है। संबंधित टीम व्यापारियों को जागरूक कर रही है कि जिन व्यापारियों ने अपने तराजू-बाटों का समय पर सत्यापन नहीं कराया है वे अपने तराजू-बाट की जांच व सत्यापन समय पर अवश्य करा लें। उन्होंने बताया कि मापतोल विभाग से समय पर जांच व सत्यापन का कार्य नहीं करवाने वाले व्यापारियों, ट्रेडर्स, दुकानदार पर नियमानुसार दस हजार तक जुर्माना कर  सकता है।
  डीसी के निर्देश पर अनाज मंडी में किसानों के अनाज के तोल में किसी प्रकार की कोई हेराफेरी ना करने पाये इसलिए मापतोल विभाग द्वारा अनाज मंडी स्थित सभी आढ़तियों के तराजू -बाट की जांच व सत्यापन का कार्य किया गया व तराजू बोटों को दुरूस्त किया गया।

 

विधिक माप विज्ञान अधिकारी प्रवीन्द्र सागंवान ने बताया कि कोई भी दुकादार पैकेजिंग वस्तुओं के एमआरपी रेट से ज्यादा न वसूले। अगर ऐसा कोई दुकानदार एम आर पी से ज्यादा रेट वसूलता है तो इसकी शिकायत उपभोक्ता विभाग के टोल फ्री 1800180 2087 पर दी जा सकती हैं ताकि दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही की जा सके।