Home पुलिस 4 kg गांजा के साथ दो चढ़े पुलिस के हत्थे, एक हुआ...

4 kg गांजा के साथ दो चढ़े पुलिस के हत्थे, एक हुआ फरार

82
0

4 kg गांजा के साथ दो चढ़े पुलिस के हत्थे, एक हुआ फरार

हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एचएसएनसीबी) गुरुग्रांम व रेवाड़ी यूनिट की टीम ने नशीला पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए दो आरोपियो को गिरफ्तार करके उनके कब्जा से 4 किलो ग्राम गांजा बरामद किया हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान रेवाड़ी के धारुहेडा चुंगी बाल्मिकी मोहल्ला निवासी विशाल उर्फ पोंगा तथा टिंट निवासी पवन उर्फ खतरा के रूप में हुई है।

जाँचकर्ता उप.नि.हरीश ने बताया एच.एसएनसीबी टीम गुरुग्राम को शनिवार को सुचना मिली की गाड़ी नम्बर HR-26-CE-9056 स्विफट डिजार रंग स्लेटी में 3 व्यक्ति पवन उर्फ़  खतरा गाँव टिट  थाना खोल जिला रेवाड़ी व विसाल उर्फ़ पोंगा निवासी  बाल्मीकि मोहल्ला धारुहेडा चुंगी रेवाड़ी व हरीश उर्फ़ हरिया गाँव गुमीना थाना रामपुरा जिला रेवाड़ी,  जो तीनो  व्यक्ति गाड़ी में घुम-घूम कर गांजा बेचते है। जो गांजा देने के लिये गाँव मसानी मेन रोड पर आयेगे।

पुलिस ने मिली सुचना पर हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एचएसएनसीबी) गुरुग्रांम व रेवाड़ी कि सयुंक्त रैडिंग पार्टी तैयार करके गाँव मसानी मेन रोड  के पास पहुचकर गाँव मसानी मोड से धारूहेड़ा जाने वाली सडक पर नाका बन्दी शुरू की |

जिसके 10-15  मिनट वाद रेवाड़ी कि तरफ से एक स्विफ्ट गाड़ी आती दिखाई दी । पुलिस ने उस गाड़ी को रुकने का ईसारा किया तब गाड़ी चालक  ने पुलिस कि टाईट नका बन्दी देख कर अपनी गाड़ी को नाका से कुछ कदम पहले रोकर गाड़ी  में सवार 3 व्यक्ति भागने लगे । तब पुलिस ने सुझबूझ से कार्य करते हुए गाडी से उतरकर भागने वाले 2 युवको को काबू किया तथा तीसरा मोके का फायदा उठाकर भाग निकला  ।

पुलिस ने गाडी की  तलाशी ली  तो उसमे 4 किलाग्रांम गांजा बरामद हुआ।  पुलिस ने बरामदशुदा गांजा व गाडी को कब्जा मे लेकर आरोपियो के खिलाफ थाना धारुहेडा मे एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके दोनो आरोपियो को गिरफतार कर लिया है। दोनो आरोपियो को आज अदालत मे पेश करके एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।